एसबीआई ने जीडीपी की सालाना ग्रोथ का अनुमान 6.1% से घटाकर 5% किया

एसबीआई ने मौजूदा वित्त वर्ष (2019-20) में जीडीपी की सालाना ग्रोथ का अनुमान 6.1% से घटाकर 5% कर दिया। जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रोथ सिर्फ 4.2% रह सकती है। एसबीआई ने मंगलवार को जारी ईकोरैप रिपोर्ट में कहा है कि वाहन बिक्री में कमी, एयर ट्रैफिक में गिरावट, कोर सेक्टर की ग्रोथ में सुस्ती और कंस्ट्रक्शन-इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश घटने की वजह से सितंबर तिमाही में विकास दर घट सकती है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020-21 से आर्थिक विकास दर रफ्तार पकड़ेगी, तब जीडीपी ग्रोथ 6.2% रहने की उम्मीद है। साथ ही कहा कि ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए आरबीआई दिसंबर में ब्याज दरों में बड़ी कटौती कर सकता है। सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में 4.3% गिरावट काफी सतर्क करने वाला आंकड़ा है।


रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 में देश की ग्रोथ को वैश्विक सुस्ती के नजरिए से देखना चाहिए, भारत इससे अछूता नहीं रह सकता। भारत आर्थिक अनिश्चितताओं के इंडेक्स में दूसरे देशों के मुकाबले काफी नीचे है। एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने कहा- हम मानते हैं कि मूडीज द्वारा देश का आउटलुक स्टेबल से नेगेटिव करने का खास असर नहीं होगा।


Popular posts
जीएसटी दर घटाने पर बोलीं वित्त मंत्री- मेरे कार्यालय को छोड़, हर जगह चर्चा 18 दिसंबर को होने वाली है जीएसटी काउंसिल की बैठक आर्थिक सुस्‍ती के बीच वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्‍होंने देश की इकोनॉमी की स्थिति पर भी बयान दिया. उन्‍होंने कहा कि इकोनॉमी की स्थिति क्‍या है, मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहती हूं. मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि इकाेनॉमी की चिंता हर किसी को है. राजस्‍व के लिए जीएसटी दरों को बढ़ाने की बात पर वित्त मंत्री ने कहा कि मेरे कार्यालय को छोड़ हर जगह इसकी चर्चा है. बता दें कि 18 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. ऐसी खबरें थीं कि काउंसिल कमाई बढ़ाने के लिए जीएसटी दरों में बदलाव कर सकती है. वित्त मंत्री ने प्‍याज की बढ़ रही कीमतों पर कहा कि कई जगह दाम कम होने लगे हैं, सरकार प्याज आयात कर रही है. इससे पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की शुरुआत मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने की. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि सरकार द्वारा इकोनॉमी को बूस्‍ट देने को लिए गए फैसलों और उपलब्‍धियों का भी जिक्र किया. सुब्रमण्यन के मुताबिक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की ओर आगे बढ़ रही है. इसके लिए हमारे पास एक सुनियोजित रणनीति है. बीते जुलाई महीने में आम बजट पेश होने के बाद सरकार के फैसलों का जिक्र करते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार ने बताया कि क्रेडिट गांरटी स्कीम के तहत 17 प्रस्तावों को मंजूरी दी जा चुकी है. जबकि 2 महीने में PSUs के 61 हजार करोड़ का बकाया चुकाया जा चुका है. वहीं 7657 करोड़ के 17 प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है.